विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल के जरिए पांच वर्षों में हुआ निपटारा…

द ब्लाट न्यूज़ । पिछले पांच वर्षों में विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल (एफआईएफपी) के जरिए 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा किया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एफआईएफबी को मई 2017 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को खत्म करने के बाद शुरू किया गया था।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफआईपीबी को खत्म करने के बाद एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) नीति और फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत विदेशी निवेश के लिए सरकार की मंजूरी संबंधित मंत्रालयों/विभागों को सौंपी गई थी।

मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) को नोडल विभाग बनाया गया था।

बयान में कहा गया कि एफआईपीबी को खत्म करने के बाद से एफआईएफपी के जरिए 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा किया गया है।

एफडीआई प्रस्तावों को अब केवल इस पोर्टल पर ‘अपलोड’ करने की जरूरत है। इस पोर्टल का प्रबंधन डीपीआईआईटी करता है।

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …