कोविड आयोग की मांग को लेकर यूडीएफ नेता की भूख हड़ताल

तिरुवनंतपुरम । केरल के वरिष्ठ राजनीतिक नेता सी.पी. जॉन ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड आपदा प्रबंधन आयोग के गठन की मांग को लेकर बुधवार से 24 घंटे की भूख हड़ताल पर रहेंगे। जॉन सीएमपी से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की सहयोगी है। वह कहते हैं, मैं यहां अपने पार्टी कार्यालय के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूं और ऐसा खासकर केंद्र को जगाने के लिए किया जा रहा है । हमारी मांग एक आयोग के गठन की है और साथ ही यह भी है कि जिन्होंने कोरोना के चलते अपने परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है, उनके लिए दस लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी जाए। उन्होंने आगे कहा, आयोग की स्थापना यह सुनिश्चित करने में मददगार होगी कि महामारी का आवश्यक आकलन करने के लिए मानक प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं। केरल में कोरोना महामारी की वजह से 12,000 से अधिक लोगों की जानें गई हैं।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …