द ब्लाट न्यूज़ । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि राष्ट्र उनके नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगा। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि इमरान नियाजी देश में गृहयुद्ध भड़काना चाहते हैं, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। देश उन्हें इस पाप के लिए कभी माफ नहीं करेगा और चेतावनी दी कि उनकी सरकार पीटीआई के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष (पीटीआई) उनके खिलाफ 25 मई को मार्च को निकालने की योजना बना रही है।
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार और उसके सहयोगी मिलकर निर्णय लेंगे कि पीटीआई को इस्लामाबाद तक अपने लंबे मार्च को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे प्रदर्शनकारियों को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) एक शांतिपूर्ण पार्टी है और शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website