उत्तर प्रदेश : शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में शादी का झांसा देकर एक महिला से बलात्कार करने के आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के धोलरा गांव के निवासी और कानपुर देहात में तैनात कॉन्स्टेबल विक्रांत को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कांस्टेबल पर 24 वर्ष की महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

महिला का आरोप है कि विक्रांत ने उसे शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया और दिसंबर 2021 में उससे शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …