सिसोदिया लंदन में ‘शिक्षा विश्व मंच’ में सोमवार को ‘दिल्ली शिक्षा मॉडल’ पेश करेंगे

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लंदन में ‘शिक्षा विश्व मंच- 2022’ में सोमवार को ‘दिल्ली शिक्षा मॉडल’ पेश करेंगे। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘लंदन में शिक्षा विश्व मंच-2022 में आज ‘दिल्ली शिक्षा मॉडल’ पेश करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिक्षा के भविष्य पर चर्चा के लिए यहां एकत्र हुए 112 देशों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षाविदों के समक्ष ‘सरकारी स्कूल प्रणाली में विश्वास बहाल करने’ की कहानी साझा करूंगा।’’

 

 

 

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …