द ब्लाट न्यूज़ । फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरेन्द्र पाल सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के डारी गांव के मोड़ के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि टक्कर से मोटरसाइकिल सवार रहीम खां (65) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका बेटा इजराइल (28) गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र चांदपुर थाना क्षेत्र से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रहीम खां के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और उसके बेटे का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।