द ब्लाट न्यूज़ । जालौन में कुछ अराजक तत्वों ने जिले में बने अलग-अलग पब्लिक टॉयलेट की दीवारों पर मुगल शासकों के नाम पेंट करवा दिए। मुलगों के अलावा अफगान और खिलजी शासकों के भी नाम लिखवाए गए हैं। 7 पब्लिक टॉयलेट की शक्ल बिगाड़ी गई है।अराजक तत्वों ने किसी टॉयलेट का नाम औरंगजेब टॉयलेट रख दिया तो किसी का नाम मुहम्मद गजनवी टॉयलेट रख दिया। ऐसे ही कई टॉयलटों के बाहर हुमांयू, अकबर, खिलजी आदि के नाम लिखे गए हैं। इस पूरे घटना क्रम को रविवार रात में अंजाम दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।सोमवार की सुबह एक कपिल नाम के यूजर ने एक टॉयलेट का फोटो अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट से शेयर किया। उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी। यूजर ने टॉयलेट का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मुझे देखकर सकून मिला, और आपका क्या ख्याल है। नगर में नए शौचालय और पेशाब घर उपलब्ध हैं, इस्तेमाल करें।’ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी का कहना है, ‘पूरे देश का माहौल इस समय बीजेपी द्वारा खराब किया जा रहा है। कुछ भी हो अकबर, बाबर, हुमायूं, औरंगजेब देश के बादशाह रहे हैं। इन सभी बादशाहों ने हिंदुस्तान का भविष्य तय किया है। हिंदू-मुस्लिम तहजीब को बराबर जिंदा रखा है। बादशाहों के नाम पर शौचालय का नाम रखना घृणित और निंदनीय काम है’।वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शफीकुर्ररहमान कश्फी का कहना है कि यह बहुत गलत बात है। देश हित में यह बिल्कुल सही नहीं है। हिंदुस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश बनने जा रहा है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पूरी दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं है कि जहां बादशाहों के नाम पर शौचालय के नाम रखे गए हों। जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उरई कोतवाल को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है। जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। जो भी जनपद का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।