बिजनौर में बीस मई को मंडावली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के जंगल में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रशीदपुर गढ़ी निवासी लवी पुत्र स्व. शूरवीर के रुप में हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस ने लवी के बड़े भाई शोभित उसके दोस्त गांव रामपुर बकली निवासी वासु और हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी गजेंद्र को गिरफ्तार किया है।
शराब पीने का था आदी
एसपी ने बताया कि शोभित शराब पीने का आदी थी। उसने अपने हिस्से की आठ बीघा जमीन बेच दी थी। अब वह भाई की जमीन हड़पना चाहता था। उसने एक-एक लाख रुपये देने का लालच देकर अपने दोनों दोस्त को तैयार कर लिया। हरिद्वार घुमाने के बहाने तीनों लवी को ले गए और मंडावली क्षेत्र में गला घोंटकर हत्या कर दी। लवी अविवाहित था।
आसमानी बिजली गिरने से झुलसा
वहीं बिजनौर के नगीना में तहसील क्षेत्र के गांव खुर्रामपुर डल्लू में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया जबकि पशु में बंधे भैंस के लवारे की मौत हो गई। परिजनों ने घायल को प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। थाना नगीना क्षेत्र के गांव खुर्रामपुर डल्लू निवासी जितेंद्र पुत्र श्याम सिंह सोमवार की सुबह अपनी पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गया था उसी समय तेज आवाज के साथ वहां पर बिजली गिर गई।
अस्पताल में किया जा रहा उपचार
जितेंद्र बिजली गिरने से झुलस गया जबकि उसके पास में ही पशुशाला में बंधा भैंस का लवारे की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में परिजनों ने जितेंद्र को एक प्राइवेट के चिकित्सा ने यहां भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार जारी है। बिजली गिरने की सूचना तहसील प्रशासन को मिलने पर मौके पर पहुंचकर कानूनगो व लेखपाल ने घटना की जानकारी ली।