द ब्लाट न्यूज़ । फरीदाबाद के द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्षगिल ने बांग्लादेश, ढाका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग में बंगलादेश के मुक्केबाज हीरा मियां को तीसरे राउंड में नॉकआउट कर खिताब पर कब्जा किया है। हर्ष गिल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है।
वह शहर के सेक्टर-10 के.एल. दयानंद पब्लिक स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब मे प्रैक्टिस करते हैं। उनके कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा हैं। उन्होंने रविवार को बताया कि हर्ष के पिता लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर-11 में रहते हैं। इससे पहले हर्ष कई बार राष्ट्रीय स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 19 जुलाई 2019 सर्बिया में आयोजित गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और जनवरी 2021 में नोएडा में आयोजित प्रोफेशन बॉक्सिंग में भी जीत हासिल की थी और वह अभी तक बिना कोई मैच हारे लगातार 6 प्रोफेशनल फाइट जीत चुके हैं राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने स्कूल नैशनल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
ओपन नैशनल 2018 चंडीगढ़ में रजत पदक हासिल किया। ऑल इंडिया साईं नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 रोहतक में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया। वह गवर्नर की तरफ से साल 2018 में पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। हर्ष गिल एक बिजनेसमैन का बेटा है लेकिन उन्होंने ऐसो आराम की जिंदगी छोड़ कर बॉक्सिंग में कदम रखा और देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का एक मकसद बना लिया। अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल एशियन टाइटल बाउट की तैयारी में जुट गए हैं अगला मुकाबला एशियन टाइटल के लिए होगा।