नेवी ऑफिसर की प्रॉपर्टी हड़पने का मामला…

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने देहरादून के चर्चित दिवंगत नेवी ऑफिसर के बेशकीमती बंगले को गिराकर प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले में मास्टरमाइंड मोना रंधावा को दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गिरफ्तार किया है। वांटेड मोना रंधावा पर 30 हजार का इनाम घोषित है। इस मामले में दो दिन पहले ही मोना के सहयोगी मुख्य आरोपी अमित यादव और एडवोकेट सौरभ कपूर को एसटीएफ ने नोएडा एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया। इन दोनों पर भी 30-30 हजार का इनाम घोषित था। दिवंगत वीके कपूर कि पत्नी कुसुम कपूर के मुताबिक जब वह अपनी दिव्यांग बेटी को मिलने जनवरी माह के पहले हफ्ते नोएडा गई थीं। तभी उनके पीछे 12 जनवरी, 2022 को दिनदहाड़े बंदूकधारी बदमाशों और भूमाफिया द्वारा पहले आलीशान हेरिटेज बिल्डिंग से लूटपाट की गई। उसके बाद जेसीबी से भवन को गिराकर पांच बीघा जमीन को कब्जाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि इस घटना के दौरान आरोपियों ने मारपीट भी की थी। इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा आरोपियों को न सिर्फ संरक्षण दिया गया। बल्कि शिकायत भी दर्ज करने में आनाकानी की। इतना ही नहीं इस मामले में एसएससी कार्यालय द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने जब इस मामले से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया, तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ। साथ ही थाना प्रभारी को भी निलंबित भी किया गया। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डीजीपी के निर्देशन पर एसटीएफ को फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश और दिल्ली रवाना किया गया था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने दिलशाद गार्डन के नंदरनगर से 30 हजार के इनामी अपराधी मोना रंधावा को गिरफ्तार किया।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …