सूखे पड़े तालाब प्रशासन को सुध नहीं, ग्रामीणों ने बताई समस्या

Author: Vijay Kumar Gupta

कानपुर देहात। पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें न जानें कितनी योजनाएं चला रही है लेकीन जिला प्रशासन है की उसे कोई सुध ही नही ऐसे ही मामला है कानपुर देहात में सूखे पड़े तालाब का जहा कई सालो से तालाब सूखे पड़े हैं। वही ग्रामीण वासियों ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है कई बार लेखपाल ने भी तालाबों की जांच की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तालाबों में पानी के न होने से जानवरों में पानी पीने आदि में किल्लत पैदा हो रही है जानवर प्यासे रह रहे हैं।



 

वही स्थानीय ग्रामीण सुरेश कश्यप का कहना है की अगर पानी हो तो हमारा भरण पोषण सिंघाड़े की बेल मछली पालन से हो जाता है इसी तरह ब्लॉक अमरोधा में आने वाले कस्बा शाहजहांपुर मकई तालाब सूखे पड़े हैं जिससे बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पिंटू शर्मा, रंजन शर्मा सुरेंद्र राजेश शिवराम रामसेवक समेत आदि ग्रामीणों ने बताई समस्या।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …