नई दिल्ली, साउथैंप्टन में भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पिछले चार दिन मैदान पर बारिश का ही जलवा रहा और दोनों पक्षों के खिलाड़ी ज्यादातर मौकों पर इंतजार ही करते दिखे। इस मैच का आज पांचवां दिन है जबकि कल का दिन खेल के लिए रिजर्व रखा गया है, लेकिन अब खेल इस मोड़ पर पहुंच गया है जहां से इन दो दिनों में किसी फाइनल नतीजे का मिलना मुश्किल ही लग रहा है ऐसे में अब इस बात की संभावना ज्यादा है कि, दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाए। आज के मौसम की बात करें तो सुबह के सत्र में मैच खेला जा सकता है, लेकिन बाद में बारिश हो सकती है।
इस मैच में चौथे दिन भी बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस मैच का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे दिन टॉस किया गया। खेल का दूसरा और तीसरा दिन भी खराब रोशनी की वजह से प्रभावित हुआ था। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी चुनी थी और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 101 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर वो टीम इंडिया से अभी 116 रन पीछे है।
न्यूजीलैंड की पहली पारी, कॉनवे ने जमाया अर्धशतक
भारत के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और डोवेन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। भारत को पहली सफलता स्पिनर आर अश्विन ने दिलाई जब 30 रन पर लाथम को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। वहीं खतरनाक बल्लेबाज कॉनवे को 54 रन पर इशांत शर्मा ने शमी के हाथों कैच करवाकर भारत को बड़ी राहत पहुंचाई।
टीम इंडिया का पहली पारी, बल्लेबाजों ने किया निराश
भारत को पहली पारी में रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन के स्कोर पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवा दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका नील वैगनर ने दिया। उन्होंने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पगबाधा आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। विराट कोहली ने 132 गेंदों पर 44 रन बनाए। युवा बल्लेबाज रिषभ पंत अपना दम पहली पारी में नहीं दिखा पाए और वो 4 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हो गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें नील वैगनर ने कैच आउट करवा दिया। आर अश्विन की पारी का अंत टिम साउथी ने दिया और उन्होंने टीम के लिए 22 रन की पारी खेली। इशांत शर्मा 4 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। रवींद्र जडेजा को 15 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में जैमीसन ने 5, वैगनर व बोल्ट ने दो-दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-
डेवोन कोनवे, टाम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी ।