मवेशियों से भरे लोडर को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

कन्नौज,संवाददाता। तिर्वा में लगने वाले बाजार से मवेशी भरकर जा रहे लोडर को पुलिस ने पटेल नगर तिराहे पर पकड़ लिया। लोडर में मवेशी भूसे की तरह भरे थे। पुलिस ने लोडर के चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोडर में भरे मवेशियों को लैलेपुर गोशाला भेजा गया है। लोडर में लदे मवेशी।इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के पटेल नगर तिराहे के पास एक लोडर में मवेशी भरे जा रहे थे।

मवेशियों की आवाज सुनकर पुलिस को शंका हुई, तो मौके पर मौजूद थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार ने लोडर रुकवा लिया। लोडर की तलाशी ली गई, तो उसमें 25 मवेशी भूसे की तरह भरे हुए थे। पुलिस ने लोडर चालक मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद निवासी शाहिद से पूछताछ की। शाहिद ने बताया कि बेवर के एक व्यापारी ने तिर्वा बाजार से मवेशी खरीदे थे।मवेशियों को भरकर वह लोडर से जा रहा था। लोडर को व्यापारी ने किराये पर लिया था। वहीं थाना प्रभारी कमल भाटी का कहना है कि चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मवेशियों को लैलेपुर की गोशाला में भेज दिया गया है। कुछ मवेशी घायल हैं। जिनके इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …