कोरोना महामारी के बीच उत्तर कोरिया में खाने के सामानों की कीमतों में भारी उछाल, जानिए…..

प्योंगयांगः कोरोना महामारी के बीच उत्तर कोरिया में खाने के सामानों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. खाने-पीने के सामनों की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि लोगों को कोई भी चीज खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया में कॉपी का पैकेट करीब 100 डॉलर यानि करीब 7381 रुपये में बिक रहा है जबकि ब्लैक टी का छोटा पैकेट करीब 70 डॉलर यानि 5167 रुपये में बिक रहा है.

शेम्पू के दाम में भारी बढ़ोतरी

राज्य में खाद्य वस्तुओं की इतनी भारी किल्लत है कि एक किलो केले की कीमत करीब 45 डॉलर यानि 3336 रुपये है. इतना ही नहीं कॉस्मेटिक्स आइटम के भी दाम में भारी वृद्धि देखने को मिली है. प्योंग्यांग में एक बोतल शेम्पू की कीमत करीब 200 डॉलर हो गया है.

चावल और ईंधन की कीमत स्थिर

बता दें कि उत्तर कोरिया में चावल और ईंधन की कीमतों में स्थितरता बरकरार है. हालांकि दाम ज्यादातर उन चीजों का बढ़ा है जो कि बाहर के देश से मंगाए जाते हैं. देश में चीनी, सोयाबीन तेल और आटा की कीमतें आसमान छू रही है.

क्या है महंगाई बढ़ने का कारण

महंगाई बढ़ने का कारण बताया जा रहा है कि किम जोंग उन ने कोरोना पर काबू पाने के लिए उत्तर कोरिया की सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया है. सीमा बंद होने के कारण बाहरी देशों का माल वहां नहीं पहुंच पा रहा है इसलिए महंगाई आसमान छू रही है.

Check Also

रूस ने अमेरिका को क्यों लगाई फटकार…

रूस ने दावा किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के संसदीय चुनावों में हस्तक्षेप …