द ब्लाट न्यूज़ । स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने दर्द के बावजूद यहां सदर्न हिल्स में पीजीए चैम्पयनशिप के दूसरे दौर में एक अंडर 69 का कार्ड खेलकर कट हासिल किया। वुड्स का कुल स्कोर तीन ओवर पार हो गया है और वह एक शॉट से कट लाइन के अंदर रहने में सफल रहे। कार दुर्घटना के बाद पैर की सर्जरी के बाद वापसी करने वाले वुड्स ने पिछले महीने मास्टर्स टूर्नामेंट में वापसी की थी। उन्होंने इसमें कट हासिल किया लेकिन इसके बाद वह पीजीए चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिये किसी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेले। पीजीए चैम्पियनशिप मे चार खिताब जीतने वाले वुड्स ने 2007 में सदर्न हिल्स में पिछली ट्राफी जीती थी।
The Blat Hindi News & Information Website