चैम्पियंस लीग फाइनल से पहले रियाल मैड्रिड को बेटिस ने ड्रा पर रोका

द ब्लाटन्यूज़ । रियाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग फाइनल से पहले अपने अंतिम मैच में रियाल बेटिस ने स्पेनिश लीग मुकाबले में गोल रहित ड्रा पर रोक दिया। रियाल मैड्रिड 28 मई को पेरिस में लिवरपूल से भिड़ेंगी जहां टीम रिकॉर्ड 14वां यूरोपीय खिताब हासिल करने की कोशिश करेगी। रियाल मैड्रिड की यही टीम इस मुकाबले में उतरेगी। रियाल मैड्रिड ने हफ्तों पहले स्पेनिश लीग जीत ली थी और कोच कार्लो एंसेलोटी तब से टीम को रोटेट कर रहे है। उन्होंने अगले हफ्ते फ्रांस जाने से पहले तैयारियों के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम मैदान पर उतारी।

 

 

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …