चेन्नई के खिलाफ 2 रन बनाकर भी आरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर जोस बटलर

नई दिल्ली, आइपीएल सीजन 2022 के लीग मुकाबले अब लगभग खत्म होने को हैं। इस सीजन में अब तक कुल 68 मैच खेले जा चुके हैं और इन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले नंबर पर राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर हैं। शुक्रवार को सीएसके के खिलाफ जोस बटलर का बल्ला नहीं चला और उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद वो आरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। बटलर ने अब तक 14 मैचों में 48.38 की औसत से 629 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल है।

जोस बटलर के बाद रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं जिन्होंने अब तक खेले 14 लीग मैचों में 48.82 की औसत से 537 रन बनाए हैं। केएल राहुल भी इस सीजन में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर इस सीजन में 140 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विवंटन डीकाक ने जगह बना ली है। अब उनके खाते में 14 मैचों में 502 रन हैं। गुजरात के खिलाफ 44 रन की पारी खेलने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने चौथे नंबर पर जगह बना ली है और अब उनके खाते में 443 रन हो गए हैं। दिल्ली के ओपनर डेविड वार्नर 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनके खाते में 427 रन है और उन्होंने 11 मैच खेले हैं। पंजाब के ओपनर शिखर धवन छठे स्थान पर खिसक गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 रन की पारी खेलकर अपने रनों की संख्या को 421 कर लिया था।

7वें नंबर पर गुजरात के कप्ताना हार्दिक पांड्या हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 62 रनों की पारी खेलकर अपने रनों की संख्या को 413 कर लिया था। 8वें नंबर पर लखनऊ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा हैं जिनके खाते में 14 मैचों में 406 रन है।

9वें और 10वें स्थान पर क्रमश: गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। गिल ने 14 मैचों में 403 रन जबकि अय्यर ने इतने ही मैचों में 401 रन बनाए हैं।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …