द ब्लाट न्यूज़ । फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म में दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, रिलीज होने के बाद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और 1,000 करोड़ रूपये कमाई करने वाली सूची में शामिल हो गयी। फिल्म का हिंदी वर्जन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कल ही रिलीज हो रही है।
गौरतलब है कि आरआरआर फिल्म के हिंदी वर्जन में 273.06 करोड़ रूपये की कमाई की है और वर्ल्डवाइड कमाई करीब 1,100 करोड़ रूपये है।