द ब्लाट न्यूज़ । सिंगापुर की अदालत में भारतीय मूल के एक शख्स पर बृहस्पतिवार को एक योजना के तहत दो अन्य लोगों से करीब 11 लाख डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप तय किए गए।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, मुरलीधरन मुहुन्दन (45) पर धोखाधड़ी के 21 आरोप, धोखाधड़ी के लिए उकसाने के दो आरोप और धोखा देने की कोशिश के दो अन्य आरोप लगाए गए हैं।
आरोप है कि उसने चीनी मूल के ओइ फाइक चेंग और भारतीय मूल के मारिमुथु थेरुमलई से ‘टाइमशेयर रिकवरी’ योजना में धोखाधड़ी की।
खबर में अदालत के दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि मुरलीधरन ने ओई को 13 बार यह कहते हुए ठगा कि ‘‘भाग्यम एजेंसीज बेंगलुरू’’ उसे टाइमशेयर समझौते के लिए भुगतान करेगी।
मुरलीधरन ने मारिमुथु को भी 12 बार ठगा और उससे कहा कि उसे पिछले साल नवंबर में कोलियर क्वे में एक कार्यालय में तस्वीरें खींचने के लिए 1,80,979 डॉलर का जुर्माना देना होगा। इन आरोपों के तहत दोषी ठहराए जाने पर मुरलीधरन को 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
The Blat Hindi News & Information Website