बाटी तट पर जहाज के डूबने से 05 की मौत

द ब्लाट न्यूज़ । इटली के दक्षिणी बंदरगाह शहर बारी के पास एक जहाज (टग बोट) के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। इतालवी तटरक्षक ने इसकी जानकारी दी है।

तटरक्षक विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, बुधवार शाम को एक एसओएस सिंग्नल मिला, जिससे इटली के दक्षिणी क्षेत्र अपुलिया के तट से लगभग 50 मील की दूरी पर इतालवी और क्रोएशियाई समुद्री क्षेत्रों के बीच की सीमा पर एक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला।

बयान में कहा गया, ‘अब तक चलाए गए तलाशी अभियान में चार शवों की बरामदगी हुई और एक की तलाश अभी भी जारी है। हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से इसमें रुकावटें आ रही हैं।’

बयान के मुताबिक, जहाज में मौजूद चालक दल के सदस्य सैन्य और नागरिक जहाजों को अपने साथ लेकर जा रहे थे, जिनमें क्रोएशिया से एक विमान भी शामिल था।

Check Also

रूस ने अमेरिका को क्यों लगाई फटकार…

रूस ने दावा किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के संसदीय चुनावों में हस्तक्षेप …