कनाडा ने हुआवे और जेडटीई के उत्पादों पर लगाई रोक…

द ब्लाट न्यूज़ । कनाडा में सरकार ने हुआवे और जेडटीई कंपनियों के बनाए उत्पादों और सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही इनके उत्पादों या सेवाओं का इस्तेमाल कर रही कंपनियों को भी इन्हें तुरंत हटाने के लिए कहा है। कनाडा के नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने इसकी जानकारी दी है।
श्री शैम्पेन ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘कनाडा में सरकार दूरसंचार प्रणालियों के बुनियादी ढांचे की दीर्घकालिक सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कनाडा की दूरसंचार प्रणालियों में हुआवेई और जेडटीई उत्पादों और सेवाओं को शामिल करने पर रोक लगाई है।’
श्री शैम्पेन ने जोर देकर कहा कि प्रतिबंध जारी करने का सरकार का निर्णय स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन समीक्षा और कनाडा के निकटतम सहयोगियों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है।
मंत्री ने कहा, ‘इस प्रतिबंध के फलस्वरूप कनाडा की दूरसंचार कंपनियों को अब हुआवे और जेडटीई से मिलने वाले उपकरण या सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही जिन कंपनियों के द्वारा पहले से ही इनका उपयोग किया जा रहा, उन्हें इसे हटाना होगा और इनका उपयोग बंद करना होगा। सरकार कनाडा के दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा को बढ़ावा देने के एक हिस्से के रूप में इन उपायों को लागू करने का इरादा रखती है और उन्होंने इसके लिए संबंधित उद्योगों के साथ परामर्श भी किया है।’
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के बाद इस तरह का निर्णय लेकर अब कनाडा फाइव आईज इंटेलिजेंस-शेयरिंग समूह का पांचवां और अंतिम सदस्य बन गया है। यह एक खुफिया गठबंधन, जिनके द्वारा अपने 5जी नेटवर्क में हुआवे के उपकरणों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। ऐसा दरअसल, हुवावे पर चीन की जासूसी करने के कथित आरोपों के बाद किया गया है। हालांकि, कंपनी बार-बार इससे इंकार करती रही है।

 

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …