द ब्लाट न्यूज़ । न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,800 नये मामले सामने आये हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नये मामलों में से 2,755 मामले यहां के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के हैं। इनके अलावा, कोरोना के 99 नये मामले देश की सीमा पर दर्ज हुये हैं।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में न्यूजीलैंड के विभिन्न अस्पतालों में 401 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 14 मरीज गहन चिकित्सा विभाग में भर्ती हैं।
न्यूजीलैंड में महामारी की शुरुआत होने के बाद से 1,082,993 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
The Blat Hindi News & Information Website