मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं. पिछले कुछ दिनों से कनिका कपूर की शादी खूब चर्चाओं में रही. अब कनिका और गौतम की शादी की सबसे पहली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं जो कि जमकर वायरल भी हो रही हैं. इन तस्वीरों में कनिका कपूर की खूबसूरत से किसी की भी नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं.
कनिका कपूर का रॉयल ब्राइडल लुक
शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सबसे ज्यादा कनिका कपूर का लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. कनिका कपूर ने भी अपनी शादी में सुर्ख से अलग लाइट पिंक कलर का खूबसूरत जोड़ा पहना था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हीरों के बड़े-बड़े गहनों के साथ अपने ब्राइडल लुक को रॉयल टच दिया. दुन्हनिया बनीं कनिका कपूर किसी राजकुमारी की तरह लग रही हैं. बता दें कि कनिका कपूर की उम्र 43 साल है.
View this post on Instagram
एनआरआई से रचाई दूसरी शादी
कनिका कपूर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हर किसी को कनिका और गौतम के बीच की कैमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. इस सेरेमनी में कपल का परिवार और करीबी लोग शामिल हुए. बता दें कि कनिका कपूर के दूल्हे राजा गौतम लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं. एनआरआई गौतम के साथ कनिका की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
दूल्हे राजा का लुक
कनिका दुल्हन के रूप में कहर ढा रह हैं तो वहीं दूल्हे राजा गौतम भी अपनी पत्नी कनिका को लुक्स के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कनिका कपूर ने अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. अपनी हल्दी सेरेमनी में कनिका ने खूब धमाल मचाया था.
तलाक के बाद आई थीं मुंबई
कनिका पहले पति से तलाक लेने के बाद ही मुंबई आई थीं और अपना गाना ‘जुगनी जी’ रिलीज किया. इस गाने ने कनिका की किस्मत पलट दी और आज वह मशहूर सिंगर में शामिल हैं.
View this post on Instagram
तीन बच्चों की मां है कनिका कपूर
कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. करीब एक दशक पहले कनिका कपूर ने साल 2012 में पहले पति राज चंदोक से तलाक के लिया था. राज और कनिका के तीन बच्चें हैं. काफी समय से कनिका और गौतम के रिलेशन की खबरें थे हालांकि कनिका ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया और अब शादी की गुड न्यूज़ देकर सभी को हैरान कर दिया है.
The Blat Hindi News & Information Website