द ब्लाट न्यूज़ । ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित सीआइएसएफ केंद्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा देने पहुंचे दो ऐसे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने लिखित परीक्षा देने के लिए साल्वर गिरोह का सहारा लिया था। साल्वर गिरोह के सरोज उर्फ सुबोध ने दोनों अभ्यर्थियों के स्थान पर छह व सात दिसंबर को लिखित परीक्षा दी थी। बृहस्पतिवार को अभ्यर्थी जब शारीरिक दक्षता परीक्षा देने पहुंचे तो बायोमीट्रिक मिलान पर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपित अभ्यर्थी अभिषेक व केशव निवासी आगरा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने साल्वर गिरोह को खेत बेचकर आठ-आठ लाख रुपये दिए थे।
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) केंद्र में बृहस्पतिवार को आगरा के रहने वाले दोनों युवक अभिषेक व केशव की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही थी। बायोमीट्रिक से अंगूठा मिलान के दौरान पता चला कि छह व सात दिसंबर को जिस व्यक्ति ने परीक्षा दी है, उससे दोनों युवकों के बायोमीट्रिक का मिलान नहीं हो रहा है। सीआइएसएफ के अधिकारियों ने कागजों की जांच की तो पता चला जिस व्यक्ति ने लिखित परीक्षा दी है उसके फोटो से भी दोनों युवकों के फोटो का मिलान नहीं हो रहा है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने पूरी बात कबूल कर ली। साल्वर गिरोह के सरोज को युवकों ने आठ-आठ लाख रुपये लिखित परीक्षा देने के लिए दिए थे। लिखित परीक्षा में पास हो गए थे। पुलिस ने जांच में साल्वर गिरोह के सरोज उर्फ सुबोध को भी आरोपित बनाया है। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपित अभिषेक व केशव के कब्जे से आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ई एडमिट कार्ड, फोटो व कन्य कागजात बरामद किए गए हैं।