गोरखपुर । गोवंशीय पशुओं के रहने की व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए एसडीएम सहजनवा सुरेश राय कान्हा पशु आश्रय स्थल पर पहुंच कर पशुओं के रख रखाय की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पशु आश्रय स्थल पर मौजूद गाय को गुड और चारा खिलाया।
बताते चले की कोरोना काल में जब पूरी दुनिया समेत भारत के तमाम हिस्सों में लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे तो ऐसे समय में भी सहजनवां के कान्हा पशु आश्रय स्थल पर नगर पंचायत सहजनवां द्वारा यहाँ रखे गए पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।इस कान्हा उपवन में नगर पंचायत सहजनवां की ईओ पूजा सिंह परिहार द्वारा न सिर्फ चारे पानी की बेहतर व्यवस्था की गई बल्कि समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं के चेकअप की पूरी व्यवस्था है। सहजनवां स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल का रखरखाव नगर पंचायत सहजनवां द्वारा किया जाता है और वर्तमान समय में ईओ पूजा सिंह परिहार के अवकाश पर होने के कारण एसडीएम सहजनवा सुरेश राय के पास नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का अतरिक्त चार्ज है।
Check Also
मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन
मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …