अमेरिका की महिला एथलीट लोलो जोंस शादी से पहले सेक्स नहीं करने की बात पर हुई ट्रोल

अमेरिका की 39 साल की महिला एथलीट लोलो जोंस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. लोलो जोंस का कहना है कि लोग उन्हें शादी से पहले सेक्स नहीं करने की बात पर ट्रोल कर रहे हैं. लोलो जोन्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी आपबीती बताई है.

शादी से पहले सेक्स नहीं करने की बात पर ट्रोल हो रही ये महिला एथलीट

लोलो जोंस ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी से पहले सेक्स नहीं करने का फैसला किया है और उनके इस फैसले के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि लोलो जोंस अमेरिका की स्टार महिला एथलीट हैं और वह 60 मीटर और 100 मीटर हर्डल रेस में माहिर हैं.

इंस्टाग्राम पर बताई आपबीती

लोलो जोंस ने फैंस को बताया कि एक शख्स को उन्होंने 8 महीने तक बात करने के बाद ब्लॉक कर दिया है. लोलो जोंस ने कहा, ‘मैंने उस शख्स को ब्लॉक कर दिया, जो मुझसे पिछले 8 महीने से बातचीत कर रहा था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lolo Jones (@lolojones)

भगवान से अच्छे पति की मांग कर रही हूं

लोलो जोंस ने कहा, ‘वह शख्स मुझे कई तरह के सिग्नल दे रहा था, जैसे शादी और बच्चे आदि. हालांकि वह कभी भी मुझसे मिलने के लिए टाइम नहीं निकालता है. वह सिर्फ मुझे एक दोस्त की जोन में रखता है. मैं भगवान से लगातार एक अच्छे पति की मांग कर रही हूं.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lolo Jones (@lolojones)

शादी की चाहत बढ़ती जा रही है

लोलो जोंस ने कहा, ‘साल दर साल मेरे अंदर शादी की चाहत बढ़ती जा रही है और मैं चाहती हूं कि मेरा भी परिवार हो. लेकिन मेरा दिल टूटता रहा है. कुछ पुरुष मुझे छेड़ते हैं कि मैं शादी से पहले सेक्स नहीं करने वाली लड़की हूं और बूढ़ी हो रही हूं.’

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …