कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाया अभियान

कानपुर,द ब्लाट। कानपुर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत डीसीपी पश्चिमी बीबीजीटीएस के कुशल नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण मे थाना बिठूर के टिकरा क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान कुछ लोग गौशाला के पास गाय ले जाते दिखाई पड़े जिस पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस द्वारा की कार्यवाही में दो लोग घायल हो गए।

टिकरा क्षेत्र में गश्त के दौरान कुछ लोग गौशाला के पास से गाय ले जाते दिखाई पड़े तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिस पर दो लोगो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई आत्म रक्षार्थ कार्यवाही में 2 लोग घायल हुए साथी दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फरीद मुन्ना पुत्र इमाम बक्स निवासी बरगदवाली निवासी बाबूपुरवा कानपुर नगर व सलीम पुत्र पीरबख्श निवासी गबडहा थाना चौबेपुर कानपुर नगर बताया है।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा 19 मई 2022 ग्राम बनी के अस्थाई गौशाला में हुई गोकशी को भी स्वीकार किया है, जिसके संदर्भ में थाना बिठूर पर मुकदमा पंजीकृत हैं पकड़े गए आरोपियो के पास से 2 तमंचा ,2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल मिली है। जिस पर एक बोरी बंधी है साथी कुल्हाड़ी चाकू आदि भी बरामद किया गया है।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …