IPL 2022: चोट की परेशानी से जूझ रहे जडेजा सहित ये भारतीय खिलाड़ी IPL हुए से बाहर

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग को वर्ल्ड में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। इस लीग में खेलने के लिए खिलाड़ी सालों तक तैयारियां करते हैं और कोशिश करते हैं कि किसी तरह उन्हें इस लीग में खेलने का मौका मिल जाए। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें मौका तो मिलता है लेकिन चोट के कारण वो बीच आइपीएल में ही बाहर हो जाते हैं और आइपीएल में अच्छा करने का उनका सपना अधूरा रह जाता है।

आइपीएल के 15वें सीजन में भी ऐसा ही कुछ हुआ जहां रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए।

रवींद्र जडेजा– जडेजा के लिए आइपीए का यह सीजन नाटकीय भरा रहा है। आइपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्हें पहले टीम की कमान सौंपी गई फिर उन्होंने बीच में कप्तानी दोबारा धौनी को सौंप दी। उन्होंने कप्तान के तौर पर 10 इनिंग्स में 116 रन और 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद खबर आई कि वो चोट के कारण आइपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं जिसको लेकर ये भी कहा गया कि चेन्नई टीम मैनेजमेंट और जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। आइपीएल के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड भी जाना है। ऐसे में उम्मीद है कि जडेजा फिट होंगे।

सूर्यकुमार यादव– आइपीएल से पहले चोट से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में मुंबई के लिए वापसी की। उन्होंने टीम के लिए लगातार रन बनाए। मुंबई के लिए 8 मैचों में उन्होंने 43.29 की औसत और 145.67 की औसत से 303 रन बनाए। 6 मई को गुजरात के खिलाफ मैच में सूर्या को चोट लगी और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती कुछ मैच भी वो नहीं खेल पाएंगे।

दीपक चाहर- वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ दीपक चाहर को चोट लगी थी। शुरुआत में चेन्नई के लिए खबर थी कि वो शुरुआती कुछ मैचों के बाद उपलब्ध होंगे लेकिन पीठ की चोट के कारण वो पहले पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी कमजोर नजर आई और यही कारण है कि वो आइपीएल से बाहर हो चुकी है। फिलहाल 13 मैचों में 4 जीत के साथ 9वें नंबर पर है।

अजिंक्य रहाणे-हैमस्ट्रिंग के कारण कोलकाता के ओपनिंग बल्लेबाज और भारतीय टीम में वापसी के लिए फार्म तलाश रहे अजिंक्य रहाणे भी आइपीएल से बाहर हो गए। हालांकि रहाणे तब चोटिल हुए जब टीम का केवल एक मैच बाकी था लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता की बात ये है कि क्या वो इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि आइपीएल का यह सीजन उनके लिए खास नहीं रहा। 7 मैचों में रहाणे ने 19 की औसत से 133 रन बनाए।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …