साउथैम्पटन में दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के बीच इशारों का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देंखे…

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम आइसीसी द्वारा आयोजित पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। पहले दिन का पूरा खेल बारिश में धुलने के बाद चौथे दिन भी पहले सेशन में बारिश ने खलल डाली। इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेंट्री कर रहे हैं। मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और कार्तिक के बीच इशारों का एक वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों देशों के बीच खेले जा रहे इस मैच के दौरान का एक वीडियो कार्तिक ने शेयर किया है। इस वीडियो में कमेंट्री करने पहुंचे भारतीय विकेटकीपर लॉबी से मैदान की तरफ जाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली से बात करते नजर आ रहे हैं। कोहली और कार्तिक के बीच इशारे हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के 49 और कप्तान विराट कोहली के 44 रन की बदौलत 217 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए थे।

https://twitter.com/gillfan_/status/1406683549189566466?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1406683549189566466%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fapni-baat-dinesh-karthik-video-goes-viral-with-virat-kohli-during-world-test-championship-final-21759308.html

इस मैच का मजा बारिश ने पूरी तरह से किरकिरा कर दिया है। 18 से 22 जून के बीच खेलने जाने वाले इस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और चौथे दिन भी पहले सेशन का खेल बारिश ने खराब कर दिया। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में बारिश के खत्म होने का इंतजार करते हुए वक्त काटते नजर आए।

Check Also

सूरमा हॉकी क्लब ने प्रशिक्षण शिविर के साथ शुरु की एचआईएल 2024 की तैयारी

चंडीगढ़ । सूरमा हॉकी क्लब ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर …