द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय पुरूष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक अमेरिकी टीम को क्वार्टर फाइनल में और दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के दूसरे चरण में कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को क्वार्टर फाइनल में 234.238 से हराया। इसके बाद दक्षिण कोरिया को शूटआफ में हराकर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना दुनिया की चौथे नंबर की टीम फ्रांस से होगा। बाद में अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम को सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया ने दो अंक से हराया लेकिन तुर्की को 232.231 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले पुरूष कंपाउंड टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल जीता। दो अंक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के किम जोंगहो, चोइ योंगही और यांग जाएवोन की टीम को शूटआफ में 233.233 (29.26) से हराया। एक अंक की बढत से शुरूआत करने के बाद भारतीय टीम ने अगले दो दौर 174.176 से गंवा दिये। चौथे में कोरिया को 59.57 से हराने के बाद स्कोर 233.233 से बराबर किया। शूटआफ में कोरियाई टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी और एक तीर बाहरी लाल सर्कल (सात अंक) में जा लगा। भारतीयों ने दो एक्स (केंद्र के करीब) लगाकर कम से कम रजत पक्का किया। भारत ने अंतिम 16 में इटली को 235.229 से हराया था। महिला कंपाउंड टीम में भारत को क्वार्टर फाइनल तक बाइ मिला था। अंतिम आठ में भारत ने चीनी ताइपै को 228.226 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में कोरिया से 228.230 से हार गए।
Check Also
संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से
हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …