Switzerland's Roger Federer reacts during his ATP 250 Geneva Open tennis match against Spain's Pablo Andujar on May 18, 2021 in Geneva. (Photo by Fabrice COFFRINI / AFP)

जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा

द ब्लाट न्यूज़ । चोट से उबरकर छह महीने बाद वापसी कर रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को जिनेवा ओपन टेनिस के दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केत ने 6.2, 7.6 से हराया। पिछले महीने हर्निया का आपरेशन कराने वाले मेदवेदेव को फ्रांस के गास्केत के खिलाफ काफी दिक्कतें आई। अब गास्केत का सामना क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के कामिल माशजाक से होगा जिन्होंने क्वालीफायर मार्को सेशिनातो को 6.2, 6.3 से मात दी। सेशिनातो ने दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता डोमिनिक थीम को हराया था।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …