मुंबई। करिश्मा कपूर का नाम 90 के दशक में काफी फेमस एक्ट्रसेस की लिस्ट में शामिल था। इनकी शादी साल 2003 में इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर से हुई थी। करिश्मा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था। लेकिन सबकी नजर उनके लहंगे पर नहीं बल्कि उनके कलीरों पर थीं। करिश्मा कपूर की शादी पूरे पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी। लेकिन साल 2016 में इन दोनों का तलाक हो गया। वहीं, अब करिश्मा कपूर अपने तलाक के 5 साल बाद कई चौंकाने वाले खुलासे करती देखी गई हैं।
करिश्मा कपूर ने साल 2003 के 29 सितंबर को दिल्ली के बिजनसमैन संजय कपूर से शादी रचाई। हालांकि, 14 साल बाद इनके तलाक की खबरों ने हर किसी को चौंका कर रख दिया था। संजय संग तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस ने आज तक कुछ भी नहीं कहा था, लेकिन अब ‘लोलो’ ने कई बड़े खुलासे कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
करिश्मा कपूर ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में संजय समेत उनकी मां पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक संजय की मां उनपर हाथ उठाया करती थीं। साथ ही उनका पति करिश्मा के खर्चों का ब्यौरा भाई को दिया करता था। करिश्मा यही नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने आगे कहा,’जब हम हनीमून पर गए थें। संजय ने मुझे अपने दोस्तों से मिलवाया था। इस दौरान मेरे ही पति ने मेरी बोली अपने दोस्तों से लगवाई थी। साथ ही मुझपर दोस्तों के साथ एक रात गुजारने का दबाव बनाया था।’
करिश्मा ने संजय पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि,’मैं घरेलू हिंसा की शिकार थी। संजय मुझे खूब मारा करता था। मैं अपने जख्मों को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लिया करती थी। लेकिन जब हालात बेकाबू होते गएं तो मेरे पास सिवाय पुलिस कम्प्लेंट के कोई चारा नहीं बचा था।’ बताते चलें कि करिश्मा के पिता रणधीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कभी भी अपनी बेटी की शादी संजय के साथ नहीं करना चाहते थें। वो लोग कपूर फैमिली से हैं और उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है। रणधीर कपूर ने आगे कहा था कि संजय अपनी पत्नी की बेईज्जती करता था और करिश्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद भी किसी और औरत के साथ रिलेशनशिप में था।
The Blat Hindi News & Information Website