द ब्लाट न्यूज़ । बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता शहीद सूरज नारायण सिंह को आज उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन मंगलवार को यहां चार, वीरचन्द पटेल पथ स्थित शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति संग्रहालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार ने शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शिक्षा सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, पूर्व विधान पार्षद रामचन्द्र भारती, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शहीद श्री सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की।
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों की ओर से शहीद श्री सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए भजन, देशभक्ति गीत एवं बिहार गीत का गायन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना की गई और शहीद सूरज नारायण सिंह को स्मरण करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।