ओरलैंडो । विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलरों में से एक मार्ता की अगुवाई में ब्राजील की महिला टीम ने शीवीलिव्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में अर्जेंटीना को 4-1 से शिकस्त दी। छह बार फीफा की साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी मार्ता ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो उनके करियर का 109वां गोल है। डेबिन्हा और एड्रियाना ने दूसरे हाफ के शुरू में गोल करके ब्राजील का स्कोर 3-0 कर दिया। मारियाना लारक्वेटी ने अर्जेंटीना की तरफ से 60वें मिनट में गोल किया लेकिन गीजी ने ब्राजील की तरफ से चौथा गोल दागकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। अर्जेंटीना की चार खिलाड़ी कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण इस मैच में नहीं खेल पायी। एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है। वह टूर्नामेंट में आगे भाग नहीं ले पाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website