द ब्लाट न्यूज़ । तमीम इकबाल और महमूदुल हसन की अर्धशतकीय पारियों के अलावा दोनों के बीच पहले विकेट की 157 रनों की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
तमीम मंगलवार को लंच के समय 89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि महमूदुल 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
श्रीलंका ने पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज के 199 रन की पारी के दम पर 397 रन से बनाये है। बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से अभी 240 रन पीछे है और उसके सभी विकेट बचे हुए हैं।
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 76 रन के आगे से की और तमीम ने ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस के खिलाफ चौका जड़कर 73 गेंद में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया।
इस दौरान महमूदुल सतर्कता के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन खराब गेंदों पर उन्होंने भी रन बनाना जारी रखा। उन्होंने तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो के खिलाफ चौका जड़कर 112 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने हालांकि इसके बाद 51 रन के स्कोर पर इसी गेंदबाज के खिलाफ जीवनदान भी मिला, जब लसित एंबुलदेनिया ने उनका आसान कैच टपका दिया।