द ब्लाट न्यूज़ । भारत की दिग्गज महिला स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा मंगलवार को बीमारी के कारण पीएसए विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हट गई।
बारहवीं वरीय जोशना को स्थानीय दावेदार और आठवीं वरीय रोवन इलारेबी से भिड़ना था लेकिन उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को वाकओवर दे दिया और मुकाबले के लिए नहीं उतरी।
दुनिया के 14वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने इससे पूर्व पहले दौर में इंग्लैंड की केटी मेलिफ को 3-0 (11-6 11-8 11-9) से हराया था और फिर अगले दौर में वेल्स की 18वीं वरीय एमिली विटलॉक को 3-0(11-8 12-10 11-5) से शिकस्त दी। जोशना महिला वर्ग में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
भारत की उम्मीदें अब 16वें वरीय सौरव घोषाल पर टिकी हैं जिन्हें बुधवार को पुरुष प्री क्वार्टर फाइनल में मिस्र के चौथे वरीय मुस्तफा असल से भिड़ना है। घोषाल ने पहले दौर में मिस्र के जाहेद सलेम को 3-1 (11-4 11-9 6-11 11-7) से हराया और फिर अगले दौर में अमेरिका के टॉड हेरिटी को 3-0 (11-8 11-8 11-7) से बाहर का रास्ता दिखाया। महेश मनगांवकर और रमित टंडन दूसरे दौर में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।