भगवान् श्री परशुराम संदेश साझा संग्रह प्रकाशन का लोकार्पण…

भगवान् श्री परशुराम स्मृति संगम एवं भगवान् श्री परशुराम संदेश साझा संग्रह प्रकाशन का लोकार्पण समारोह 22 मई 2022 को सायं 4 बजे से टेढ़ीनीम

केसीएम.सिनेमा के सामने भंडारी गली, गोदौलिया, वाराणसी उत्तर प्रदेश के श्रीबाबा विश्वनाथ शरणम् कक्ष में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री डॉ.कुलपति तिवारी के संरक्षण में

श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डा.अनिल तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ, पूर्व जिला न्यायाधीश एवं प्रख्यात गजलकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, एक्स कर्नल श्री रणजीत उपाध्याय, प्रोफेसर डॉ.जे.एस.त्रिपाठी-मनोरोग विशेषज्ञ , डॉ.सुबाष चंद्र की स्वागत संरक्षण में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन संपादन में,चपाचप बनारसी जनसेवा साहित्य शोध ट्रस्ट के संस्थापक/ महासचिव डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी एवं स्वास्तिक गंगा फाउंडेशन के संस्थापक/

अध्यक्ष राजीव कुमार शुक्ला

द्वारा प्रकाशित साझा संग्रह के लोकार्पण समारोह में सहर्ष प्रमुख अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति का आमंत्रण पत्र प्राप्त करके कैबिनेट मंत्री नगर विकास, उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा उत्तर प्रदेश के मा.-अरविंद कुमार शर्मा ने अपने शुभ आगमन की स्वीकृति प्रदान किया।

बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष माला, भस्म, प्रसाद आदि मंत्री जी को उनके लखनऊ स्थित आवास वीआईपी. गेस्ट हाउस के पास कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने भेंट कर स्वागत किया।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …