मोदी का लुम्बिनी पहुंचने पर देऊबा ने किया भव्य स्वागत…

द ब्लाट न्यूज़ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी पहुंचे जहां नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने उनका भव्य स्वागत किया।
श्री मोदी लुम्बिनी में बनाये गये विशेष हैलीपेड पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीपैड पर नेपाली प्रधानमंत्री श्री देऊबा एवं उनकी पत्नी मौजूद थीं। वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीली पोशाक पहने श्री मोदी हेलीपैड से नेपाली प्रधानमंत्री के साथ सीधे मायादेवी के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गये। यह मंदिर भगवान बुद्ध का जन्मस्थान है। प्रधानमंत्री वहां भगवान बुद्ध की 2566वीं जयंती पर आयोजित एक विशेष पूजा में भाग लेंगे।
श्री मोदी अपने विशेष विमान से भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे जहां उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। हवाईअड्डे से वह भगवान बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल स्थित लुंबनी के लिये भारतीय वायुसेना हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हुए।
श्री मोदी के विमान के लुम्बिनी के समीप भैरवा में चीन द्वारा निर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नहीं उतरने और उनके हैलीकॉप्टर से सीधे लुम्बिनी जाने को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं थीं लेकिन भारत सरकार ने इसे सुरक्षा संबंधी मामला बताकर कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है।

 

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …