द ब्लाट न्यूज़ । यमन के हूती विद्रोहियों का कहना है कि छह साल में पहली बार किसी व्यावसायिक उड़ान ने सोमवार को देश की राजधानी सना से उड़ान भरी।
यमन की राजधानी सना पर इस समय विद्रोहियों का कब्जा है।
हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित मीडिया के मुताबिक, यमन एयरवेज का यह विमान सना से जॉर्डन की राजधानी अम्मान जाएगा। विमान में कुल 137 यात्री सवार हैं।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद पिछले महीने यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच 60 दिन के युद्ध विराम की घोषणा की गयी थी।
यमन में पिछले छह वर्षों के बाद पहली बार राष्ट्रव्यापी स्तर पर युद्ध विराम लागू हुआ है। यह युद्ध विराम दो अप्रैल से लागू हुआ था।
The Blat Hindi News & Information Website