मंहगाई को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अमेठी। जनपद में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा बढ़ते डीजल पेट्रोल व गैस के दामों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता गौरीगंज मुख्यालय से कलेक्ट्री तक किया प्रदर्शन जिसमें एनएसयूआई के छात्रों ने नारेबाजी के साथ साथ “अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल डीजल नब्बे पेट्रोल 100, 100 में लगा धागा सिलेंडर उछल के भागा” नारे के साथ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि बढ़ते डीजल और पेट्रोल व रसोई गैस सिलेंडर से आम जनमानस के साथ-साथ छात्रों को भी समस्याएं हो रही है जो छात्र छात्राएं हॉस्टल में हैं उनको सिलेंडर के बढ़ते दामों से बहुत सारी समस्याएं हैं और वही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि छात्रों को तो छात्रवृत्ति नहीं दे रहे हैं और उन्हें बढ़ती महंगाई से ही परेशान करने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है
इस मौके पर एनएसयूआई उपाध्यक्ष अर्जुन मित्र कर्मवीर सिंह विनोद मौर्य अल्ताफ आलम विवेक तिवारी अंकुर यादव महताब आलम अमित पांडे प्रज्ञानंद तिवारी मेराज आलम रोहित मौर्य श्री किशोर विश्वकर्मा दिलीप यादव मति उल इस्लाम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Check Also

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …