विशेष संगठन को लेकर शीर्ष अधिकारियों की बैठक…

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में रूस की सैन्य प्रगति लड़खड़ाती नजर आ रही है। साथ ही, उम्मीद जतायी कि कीव युद्ध जीत सकता है।

नाटो के शीर्ष राजनयिक रविवार को बर्लिन में बैठक कर रहे हैं। नाटो के अधिकारी यह बैठक यूक्रेन को और समर्थन प्रदान करने और रूस से खतरों के मद्देनजर पश्चिमी सैन्य गठबंधन में शामिल होने संबंधी फिनलैंड, स्वीडन और अन्य देशों के कदमों पर चर्चा करेंगे।

नाटो उप महासचिव मिर्सिया जियोना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रूस का क्रूर आक्रमण गति खो रहा है। हम जानते हैं कि यूक्रेन के लोगों और सेना की बहादुरी से और हमारी मदद से यूक्रेन इस युद्ध को जीत सकता है।’’

जियोना ने बैठक की अध्यक्षता की। दरअसल, नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग कोविड -19 संक्रमण से उबर रहे हैं। जियोना ने कहा कि यूक्रेन के समर्थक ‘‘एकजुट हैं, हम मजबूत हैं, इस युद्ध को जीतने में यूक्रेन की मदद करना जारी रखेंगे।’’

बर्लिन में जिस एक प्रमुख मुद्दे पर चर्चा हो रही है, वह नाटो का उसके मौजूदा 30 सदस्य देशों से आगे विस्तार करना है।

फिनलैंड और स्वीडन ने गठबंधन में शामिल होने की दिशा में पहले ही कदम उठाए हैं। वहीं मास्को की चेतावनी के बावजूद जॉर्जिया के नाटो का हिस्सा बनने के प्रयास पर भी चर्चा की गई। रूस ने अपने पड़ोसी देश जॉर्जिया के नाटो का हिस्सा बनने के परिणामों को लेकर सख्त चेतावनी दी है।

जियोना ने कहा, ‘‘फिनलैंड और स्वीडन पहले से ही नाटो के सबसे करीबी साझेदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सहयोगी उनके आवेदनों को सकारात्मक रूप से देखेंगे। उन्होंने कहा कि जॉर्जियाई अधिकारियों को मैड्रिड में आगामी नाटो शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा।

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …