देश में कितने लाख लोगों को मिला रोजगार…

द ब्लाट न्यूज़ । ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने अबतक देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 11.6 लाख लोगों को रोजगार देने के साथ निर्यात में करीब पांच अरब डॉलर का योगदान दिया है।

अमेरिकी कंपनी ने कहा कि उसने इसके अलावा उसने देश में 40 लाख सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल बनाया है।

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने जनवरी 2020 में, अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘आमजन संभव’ के पहले संस्करण में एक करोड़ एमएसएमई को डिजिटल करने का संकल्प लिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेजन इंडिया ने कुल मिलाकर अबतक 11.6 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है। निर्यात में करीब पांच अरब डॉलर का योगदान दिया है और 40 लाख से अधिक एमएमएमई को डिजिटल किया है।’’

अमेजन के अनुसार रोजगार देने वाली संख्या में प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ विक्रताओं और उससे जुड़े उद्योग जैसे……..पैकेजिंग, लॉजिस्टिक, परिवहन और वितरण में रोजगार के अवसर भी शामिल हैं।

इसके अलावा अमेजन ने वर्ष 2025 तक भारत से अपने कुल निर्यात लक्ष्य को भी दोगुना कर 20 अरब डॉलर कर दिया है।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …