सामान्य सीटों पर दाखिले का फिर मौका शिक्षा निदेशालय ने दिये आदेश…

द ब्लाट न्यूज़ । निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य श्रेणी की खाली सीटों पर दाखिला को लेकर एक बार फिर से मौका मिल सकता है। शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की खाली सीटों को लेकर ब्यौरा मांगा है। जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से परिपत्र भी जारी किया गया है। इन खाली सीटों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आगे बढ़ाकर समायोजित किया जाएगा। दरअसल, कुछ निजी स्कूलों ने दावा किया था कि वह प्रवेश स्तर की सामान्य स्तर की सीटों को नहीं भर सके थे। इस संबंध में निदेशालय ने एक प्रारूप जारी कर स्कूलों से खाली सीटों को लेकर जानकारी मांगी है। जिससे दाखिले को इच्छुक आवेदकों को सीटों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के पोर्टल के जरिए खाली सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …