द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा जिला पुलिस ने शनिवार को कृष्णा नगर के एक मकान में छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, साढ़े 42 हजार रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस पकड़े गए आरोपी इफतियार उर्फ गुड्डू, जब्बर अली, सहाबुद्दीन, अफजल व सूरज से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी आर.सत्य सुंदरम ने बताया कि शनिवार का जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली की कृष्णा नगर के एक मकान में सट्टा चल रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मकान में छापेमारी की। इस दौरान वहां पांच लोग ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इफतियार का मकान हैं। वह सट्टे का संचालन करा रहा था। जब्बर अली, सहाबुद्दीन, अफजल व सूरज को दिहाड़ी पर रखा हुआ था। सट्टे में 10 रुपये लगाने वालों को जीतने पर 90 रुपये दे रहे थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता करने का प्रयास कर रही है।