द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा जिले की पुलिस ने जगतपुरी में छापेमारी कर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, साढ़े 62 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी 30 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू, 32 वर्षीय सुमित और 33 वर्षीय मनीष चावला से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी आर.सत्य सुंदरम ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ को जगतपुरी एक्सटेंशन के राधे श्याम पार्क इलाके के एक मकान में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान में छापेमारी की। इस दौरान वहां तीन लोग मौजूद मिले, जो आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपी गौरव, सुमित व मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि गौरव सट्टे के संचालन कर रहा था। वह सुमित व मनीष को 500 रुपये दिहाड़ी पर रखा हुआ था। तीनों आरोपी शाहदरा के जगतपुरी के रहने वाले हैं।
The Blat Hindi News & Information Website