द ब्लाट न्यूज़ । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन के बाद कई देशों के शीर्ष नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर भारत की ओर से शोक व्यक्त करने रविवार को अबूधाबी पहुंचे।
कई वर्षों तक बीमारी से जूझने के बाद शुक्रवार को शेख खलीफा का निधन हो गया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने भी रविवार को अबूधाबी पहुंचकर दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। मैक्रों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात कर शेख खलीफा के निधन पर शोक जताया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग भी रविवार रात तक शोक जताने के लिए अबूधाबी पहुंच सकते हैं।
वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने पहुंचेगा।
अरब देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला-द्वितीय ने भी शनिवार को यूएई की यात्रा कर शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर शोक व्यक्त किया था।
The Blat Hindi News & Information Website