Author: Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर नगर में अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराए जाने को लेकर अब सिंचाई विभाग भी जाग गया है। तभी तो कब्जेदारों से जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चस्पा करना शुरू कर दिया है। मंगलवार से शुरू हो रहा यह अभियान छह जून तक 13 स्थानों पर चलाया जाएगा। सिंचाई विभाग ने जिलाधिकारी और संबंधित थाने को भी पत्र सहित सूची भेजी है।

कल्याणपुर रोड से कालपी रोड तक, कालपी रोड से नौरैयाखेड़ा तक, आइआइटी से कल्याणपुर पनकी समेत कई जगह सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर लोगों ने कब्जा करके पक्के निर्माण बना लिए हैं। होटल, आलीशान मकान और अन्य व्यावसायिक निर्माण हो गए हैं। अवैध कब्जे हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने 17 मई से छह जून तक का खाका तैयार किया है। कानपुर प्रखंड, निचली गंगा नहर के अधिशासी अभियंता यासीन खान ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को पत्र भेजा है।
The Blat Hindi News & Information Website