बेलेंसिया ने लॉन्‍च किया ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ कलेक्‍शन

द ब्लाट न्यूज़ । बेलेंसिया और वार्नर ब्रदर्स कंज्यूमर प्रोडक्‍ट्स ने वैश्विक स्तर पर एचबीओ चैनल के लोकप्रिय शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से प्रेरित होकर मोजे का कलेक्‍शन लॉन्च किया है। यह शानदार कलेक्‍शन महीन मर्सराइज्ड कॉटन से तैयार किया गया है और प्रिंट, रंग और डिजाइन ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कुछ सबसे लोकप्रिय घरों, नायकों और खलनायकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह नया ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ संग्रह 399 रुपये से शुरू है। इसे ऑफलाइन स्‍टोर के अलावा ऑनलाइन बेलेंसिया डॉट कॉम से भी मंगा सकते हैं। ये मोजे हाउस स्टार्क, हाउस टार्गैरियन, हाउस लैनिस्टर और व्हाइट वॉकर को उत्कृष्ट बुनाई तकनीक और उच्च प्रदर्शन वाले फाइबर से मिलाकर तैयार किया गया है। यह डिजाइन, गुणवत्ता और शिल्प कौशल के मामले में सबसे अलग हैं।

बेलेंसिया के निदेशक राहुल गुप्‍ता के मुताबिक कंपनी वार्नर ब्रदर्स कंज्यूमर प्रोडक्‍ट्स के साथ अपने तालमेल को आगे बढ़ाने को लेकर उत्‍साहित है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीरीज के जबर्दस्‍त प्रशंसक हैं। और हम प्रशंसकों को फ्रैंचाइजी से जुड़ने का एक और तरीका प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं। यह लॉन्च बहुत खास है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपना नवीनतम बेलेंसिया एक्स मार्वल संग्रह लॉन्च किया था। इसमें आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर-मैन और ब्लैक पैंथर जैसे पसंदीदा मार्वल पात्रों को पेश किया गया था। बेलेंसिया अपने कलेक्‍शन में यह कोशिश करती है कि प्रशंसकों को दूसरे ब्रांड से उम्‍दा परिधान मिलें। इसमें रंग, स्‍टाइल और डिजाइन का खास ख्‍याल रखा जाता है। कंपनी के प्रोडक्‍ट में उम्‍दा क्‍वालिटी के कपड़े का इस्‍तेमाल किया जाता है। कंपनी का फोकस कलेक्‍शन तैयार करते समय इस बात पर रहता है कि परिधान पहनने वाले को कम्‍फर्ट और ड्यूरेबिलिटी का अहसास हो।

 

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …