नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई। हजारों वर्षों से लाखों-करोड़ों लोगों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का वरदान और शरीर एवं मन के संयोजन का साधन, योग के रूप में हमारे ऋषियों ने विश्व को दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “मानवता को यह भारत की अनुपम देन है। योग, कोविड-19 के संदर्भ में भी सहायक हो सकता है।” इस अवसर पर श्री कोविंद ने भी राष्ट्रपति भवन परिसर में योगाभ्यास किया।
The Blat Hindi News & Information Website