देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। प्रतिदिन 3000 के करीब आ रहे नए केस, पिछले 24 घंटों में 2500 से भी कम दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,487 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं कल 2858 नए मामले रिकार्ड किए गए थे। देशभर में कोरोना के मामलों में कमी के चलते मौतों में भी कमी देखने को मिली है। इस दौरान 13 मौतें दर्ज की गई हैं।
18000 से कम हुए एक्टिव केस
कोरोना मामलों में कमी के चलते एक्टिव मामले भी घटें हैं। अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17,692 हो गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में 2878 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। कल कोरोना से रिकवरी की संख्या 3355 दर्ज की गई थी।
दिल्ली में भी घटे मामले
देश के अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है। राजधानी में शनिवार को कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1074 मरीज ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों की संख्या घटकर चार हजार से कम हो गई है।
इसी के साथ राजधानी में कोरोना पोजिटिविटी दर भी घटकर तीन प्रतिशत से कम हो गई है। एक दिन पहले पोजिटिविटी दर 3.34 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 2.77 प्रतिशत रह गई है।